दोस्तों आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आता होगा कि ब्रह्मांड में कितने तारे होते हैं।
दोस्तों जब भी रात को आसमान की तरफ आप देखते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखरी यह ब्रह्मांड में कितने तारे होते हैं
सवाल है पर थी पर जितने समुद्र तट है और वहां जितने बालू कण हैं उससे भी कहीं ज्यादा ब्रह्मांड में तारे हैं यह दावा अमेरिकी वैज्ञानिक खगोलविद कार्ल सगन ने एक टीवी शो में बताया था । यह रहस्य वैज्ञानिकों के अनुसार बताया गया है यह तारों की संख्या लगभग अंदाजीत है।
आकाशगंगा में लगभग 20 हजार करोड़ तारे हैं दूरी के हिसाब से वैज्ञानिकों ने पहला डेटा जारी किया था उसमें ब्रह्मांड में 2 अरब से कम तारे बताए गए।
गिनती के अनुसार एक आकाशगंगा में करीब 20 हजार करोड़ तारे हो सकते हैं लेकिन यह सिर्फ एक आकाशगंगा की बात है पूरे ब्रह्मांड में कितने तारे होंगे।
पूरे ब्रह्मांड में 10 हजार करोड आकाशगंगाए है और हर आकाशगंगा में करीबन 20 हजार करोड़ तारे हैं तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरे ब्रह्मांड में 2 अरब तारे हैं।
ब्रह्मांड और आकाशगंगा के तारों का रहस्य।
1. ब्रह्मांड में कितने तारे होते हैं?
उत्तर- ब्रह्मांड में 2 अरब तारे होते हैं।
2. एक आकाशगंगा में कितने तारे होते हैं?
उत्तर- एक आकाशगंगा में 20 हजार करोड़ तारे होते हैं।
Pingback: भगवान श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर के रहस्य और रथ यात्रा » Mystery
Pingback: पतंजलि Coronil किस आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से बनी है, पूरी जानकारी । » Science
Pingback: विश्व रोचक तथ्य - 10 Amazing Facts About World In Hindi » Facts
Pingback: कोरोनावायरस और COVID 19 के बारे में महत्त्वपूर्ण तथ्य » Facts
Pingback: Giza Pyramid Ka Rahsya - पिरामिड के बारे में रोचक तथ्य » Facts
Pingback: DEMAT ACCOUNT क्या हैं - Demat क्या होता हैं » Share Market