Technology Magan

Ankita Lokhande Biography – अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय

Ankita Lokhande Biography – अंकिता लोखंडे भारतीय टीवी और फिल्म एक्ट्रेस का जीवन परिचय

अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय 

Ankita Lokhande – अंकिता लोखंडे एक भारतीय टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। अंकिता भारत में सबसे अधिक महंगी हिंदी टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने 2009 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से हिंदी सीरियल में मुख्य किरदार को अभिनय करने की शुरुआत की थी।
इस टीवी सीरियल में वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नज़र आयीं थी। टीवी के बाद अंकिता बॉलीवुड में फिल्म मणिकर्णिका के साथ दिखाई दीं, जिसमे उन्होंने झलकारी बाई की भूमिका निभाई है। अंकिता ने इस सीरियल के बाद सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा (सीजन 4)’ में भाग लिया था।
अंकिता लोखंडे पहली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ में ‘झलकारीबाई’ के किरदार को अभिनय किया था।

यह भी पढ़े:- Parijat Tree: पारिजात पेड़ का रहस्य, राम मंदिर भूमि पूजन मैं पीएम मोदी ने किया पौधारोपण

(Ankita Lokhande Biography) अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय

अंकिता का जन्म 19 दिसम्बर 1984 को को मध्यप्रदेश के इंदौर में महाराष्ट्रियन परिवार में हुआ था। और उनके दो छोटे भाई हैं जिनका नाम है सूरज और ज्योति। उनके पिता का नाम ‘शशिकांत लोखंडे’ हैं जो पेशे से एक बैंकर हैं और मां वन्दना पंडीस पेशे से टीचर हैं। अंकिता बचपन से ही एक्टिंग की शौक़ीन थी।
2005 में स्कूल और कॉलेज में अभिनय करने के बाद, उन्होंने इंदौर छोड़ दिया था और अभिनेत्री बनने के लिए मुंबई चली गईं थी। स्कूल और कॉलेज की पढाई इंदौर से ही पूरी की हैं। कॉलेज के समय अंकिता राज्य स्तरीय की बैडमिन्टन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। अंकिता का एक्टिंग का कीड़ा उन्हें इंदौर से मुंबई खींच लाया।

अंकिता लोखंडे का निजी जीवन

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande Biography – अंकिता लोखंडे का जीवन परिचय

अंकिता करीबन 6 साल तक सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रही. सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के को -स्टार ‘सुशांत सिंह राजपूत’ को 2010 से 2016 तक डेट किया था। 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था और अलग हो भी गए थे। हालांकि यह रिश्ता वर्ष 2016 में किन्ही कारणों की वजह से टूट गया। सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता फ़िलहाल बिज़नेसमेन ‘विक्की जैन’ को डेट कर रही हैं।

यह भी पढ़े:- Parijat Tree: पारिजात पेड़ का रहस्य, राम मंदिर भूमि पूजन मैं पीएम मोदी ने किया पौधारोपण

यह भी पढ़े:दिमाग के बारे में रोचक तथ्य और ज्ञानवर्धक तथ्य

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Technology Magan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading