Technology Magan

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस के तिरंगे के रंग और शायरी

Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस के तिरंगे के रंग

Republic Day 2021:  गणतंत्र दिवस को बनाएं यादगार, तिरंगे के रंग में इस तरह पाएं खास लुक

देशभक्ति के रंग

Republic Day 2021: भारत में हर साल 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नज़र आते हैं.

Republic Day 2021
गणतंत्र दिवस के मौके पर लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नज़र आते हैं.

26 जनवरी या गणतंत्र दिवस भारत के लिए काफी अहम दिन होता है. दिन दिल्ली के राजपथ पर परेड निकाली जाती है और भारत के राष्ट्रपति इस परेड की सलामी लेते हैं. इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (एक्ट) (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था.

लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना देखने को बनती है. देशभर के लोग इस दिन को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ अलग-अलग अंदाज़ में मनाते हैं. कुछ महिलाएं एक ओर जहां तिरंगे के रंग के कपड़े पहनती हैं, तो वहीं कुछ तिरंगे के रंग जैसा मेकअप करके इस दिन देश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करती हैं. आइए हम आपको बताते हैं इस गणतंत्र दिवस (Republic Day Looks) आप कैसे अपनी लुक को स्टाइल कर सकती हैं.

1. तिरंगा दुपट्टा पहन देश के रंग में खुद को रंगे
गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप अपनी लुक को सिंपल रखने के साथ क्लासी बनाना चाहती हैं तो तीन रंग के कपड़े पहनने के बजाए सफेद रंग का सलवार कमीज़ या अनारकली सूट पहनें और अपने इस आउटफिट के साथ तिरंगे रंग का दुपट्टा कैरी करें.

2. तिरंगी चूड़ियां पहनकर लुक को बनाए खास
मौका कोई भी हो, लेकिन चूड़ियों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा रहता है. आप भी इस गणतंत्र दिवस पर तिरंगी चूड़ियां पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं. आजकल बाज़ारों में काफी डिज़ाइनर चूड़ियां उपलब्ध हैं, तो हो जाएं तैयार और तिंरगी चूड़ियां पहनकर देश के प्रति दर्शाएं अपना प्यार.

3. तिरंगे के रंग का आंखों पर मेकअप कर दिखाएं देशभक्ति की भावना
अधिकतर महिलाएं मेकअप की काफी शौकीन होती हैं. अगर आपको भी मेकअप से नई-नई लुक्स क्रिएट करना पसंद है तो आप तिरंगे के रंग का अपनी आंखों पर खूबसूरत मेकअप कर सकती हैं. यकीकन गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के प्रति अपना प्यार दर्शाने का यह खास तरीका है.

4. सफेद या केसरिया रंग की साड़ी पहनकर लगें खास
अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो गणतंत्र दिवस के मौके पर सफेद या केसरिया रंग की साड़ी पहन सकती हैं. आप अपनी लुक को तिरंगे के रंग जैसे ईयर रिंग और चूड़ियों के साथ कंप्लीट कर सकती हैं.

5. वेस्टर्न कपड़े पहनकर अपनी लुक को दें इंडियन टच
अगर आपको वेस्टर्न कपड़े पहनना पसंद है तो आप व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट पहन सकती हैं और इसके साथ व्हाइट या केसरिया रंग की टी-शर्ट पहनकर तिरंगा स्कार्फ अलग-अलग तरह से कैरी कर सकती हैं.

गणतंत्र दिवस पर शायरी

गणतंत्र दिवस पर शायरी का अपना अलग महत्व होता है. आइए एक नजर डालते हैं

देश भक्तों के बलिदान से ,
स्वतंत्र हुए है हम ..
कोई पूछे कौन हो ,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम …
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता .
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ..

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी

आज फिर है हमें ख़ुशी ऐ दोस्त
आई छब्बीस जनवरी ऐ दोस्त
यानी तारीख वो कि जब भारत
पा गया अपनी गुम-शुदा दौलत
हम जमाने में बारयाब हुए
अपने मकसद में कामयाब हुए

ऐ शांति अहिंसा की उड़ती हुई परी
आ तू भी आ कि आ गई छब्बीस जनवरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *