क्या दोस्तों आपको पता है कि हेलमेट खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए
क्या आपने सोचा है कि फुल फेस वाला हेलमेट खरीदे या फिर हाफ फेस वाला हेलमेट खरीदें कौन सा हेलमेट रहेगा पर्फेक्ट और क्या सावधानी जरूरी है।
दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में हेलमेट के बारे में बताने जा रहा हूं। वैसे तो दोस्तों हेलमेट कई प्रकार के होते हैं। सेफ्टी के लिए कौन सा हेलमेट रहेगा बेहतर आइए जानते हैं।
READ MORE: Amazing Facts About Dogs | कुत्तों के बारे मे रोचक और ज्ञानवर्धक बातें
मुख्य रूप से हेलमेट दो प्रकार के होते हैं
फूल फेस हेलमेट और हाफ फेस हेलमेट
Full face helmet aur half face helmet
हेलमेट की सफाई कैसे करें? – How to clean the helmet?
हेलमेट को लॉक कैसे करें? – How to lock the helmet?
हेलमेट की सेफ्टी बेल्ट को कैसे लॉक करें? – How to lock the safety belt of the helmet ?
हेलमेट खरीदते समय क्या क्या सावधानी रखें? – What precautions to take when buying a helmet ?
दोस्तों नीचे दिए गए यूट्यूब वीडियो में आप यह सारी जानकारी देख सकते हो। हमारी यूट्यूब चैनल Technology Magan पर हमेशा इस प्रकार के वीडियो आते रहते हैं तो हमारी यूट्यूब चैनल को अवश्य सब्सक्राइब करें।
अगर आप हमारे यूट्यूब चैनल पर जाना चाहते हो तो इस लिंक पर क्लिक करें। Technology Magan YouTube channel
आइए दोस्तों जानते हैं कि हेलमेट खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. दोस्तों आप कोई भी हेलमेट खरीदते हो तो सबसे पहले यह ध्यान दें कि हेलमेट आई एस आई (ISI) मार्क होना जरूरी है. जो आपके सेफ्टी के लिए बेहद कारगर है.
2. हेलमेट खरीदते समय यह जरूर ध्यान दें कि हेलमेट ज्यादा टाइट तो नहीं या फिर लूज तो नहीं है। जो आपके मस्तिक में हवा पहुंचने भी ना दें जिससे आपके स्वास्थ्य के साथ नुकसान पहुंचे।
3. दोस्तों हेलमेट खरीदने के बाद उसकी सफाई बेहद जरूरी है।अगर आप हेलमेट के अंदर एक कपड़ा रखे जिसे आप हर हफ्ते दो सकते हैं। क्योंकि खासकर गर्मी के मौसम में जब हेलमेट ज्यादा समय तक पहनने के कारण पसीना होता है, जोकि हेलमेट के अंदर ही रह जाता है। दोस्तों लगातार ऐसा होने से सिर में इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। इसीलिए हर हफ्ते हेलमेट को धो लेना जरूरी है तो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक रहेगा।
4. क्या दोस्तो आपको पता है कि आप हेलमेट पहनते समय यह जरूर ध्यान दें की हेलमेट की सेफ्टी बेल्ट को अवश्य लॉक करें। किसी भी परिस्थिति में हेलमेट आपके सिर से नहीं निकले।
दोस्तों हमें बड़ी उम्मीद है कि आपको आर्टिकल्स जरूर पसंद आया होगा तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताइए ऐसे ही हमेशा आर्टिकल पाने के लिए हमारे ब्लॉक Technology Magan और हमारी यूट्यूब चैनल Technology Magan को अवश्य सब्सक्राइब करें और लाइक कमेंट और अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।
मिलते हैं अगले नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
READ MORE: Amazing Facts About Dogs | कुत्तों के बारे मे रोचक और ज्ञानवर्धक बातें
Pingback: बंदर के बारे में रोचक तथ्य - Interesting Facts About Monkey In Hindi » रोचक तथ्य
Pingback: Insects - कीड़ो के बारे में रोचक जानकारी - Facts About Insectsns » Facts
Pingback: AK-47 Rifle के बारे में रोचक तथ्य | Facts About Ak-47 In Hindi » Facts