Technology Magan

Interesting Facts in Hindi – Amazing Facts रोचक तथ्य हिंदी में

दोस्तों दुनिया भर के बारे में Interesting Facts in Hindi – 20 रोचक तथ्य हिंदी में आज आप जानोगे, इस आर्टिकल्स में तो चलिए जानते हैं.

20 Interesting Facts in Hindi – 20 रोचक तथ्य हिंदी में

Best 20 रोचक तथ्य Hindi me Amazing Facts.

1. भारत में चार जगह पर नोट छपते हैं। देवास, मैसूर, नासिक, सालबोनी.

2. दुनिया के सबसे पहले कैमरे से फोटो खींचने के लिए 8 घंटे तब कैमरे के सामने बैठना पड़ता था.

3. दुनिया की सबसे पुरानी बैंक 1472 ईस्वी में मोहरो की दुकान के तौर पर बनाई गई थी.

4. चंद्रमा पर पानी है इसकी सबसे पहले खोज भारत ने की थी.

5. पृथ्वी की 40 प्रतिशत भूमि सिर्फ 6 देशों के पास है.

6. दुनिया का सबसे लंबा पेड़ ऑस्ट्रेलियन यूकेलिप्टस है, सन 1872 मैं यह तकरीबन 435 फीट पहुंचा था.

7. भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप मंदिर से 7 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जा सकते. क्योंकि हर जगह मंदिर है.

8. दुनिया का लगभग 20 प्रतिशत पानी कनाडा (Canada) की झीलों में है.

9. सांपों को भूकंप के बारे में 120 किलोमीटर दूर से और 5 दिन पहले मालूम पड़ सकता है.

10. पंजाब को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है क्योंकि विदेशी हमलावरों को भारत में पहुंचने के लिए सबसे पहले पंजाब में से होकर गुजरना पड़ता था.

अजब गज़ब Interesting Facts in Hindi – रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts in hindi देखते रहे Technology Magan के साथ.

11. 1 से लेकर 99 तक की स्पेलिंग में कहीं भी a,b,c,d का उपयोग नहीं होता है.

12. पानी ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है, जोकि ठोस अवस्था में द्रव अवस्था से हल्का हो जाता है.

13. Apple नाम कंपनी का नाम एप्पल इसलिए रखा गया, क्योंकि कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स को फल बहुत पसंद थे और वह एप्पल खाकर ही काम करते थे. इसीलिए एप्पल कंपनी का नाम रखा.

14. दुनिया की सबसे लंबी व्हेल मछली 60 फिट लंबी और वजन तकरीबन 25 टन और 4000 दांत होते हैं.

15. परीक्षा लेने की प्रक्रिया (Examination System) की खोज Henry Fischel ने किया था.

16. एक साफ-सुथरे मुंह में भी हर दांत पर 1 हजार से लेकर 1 लाख तक बैक्टीरिया हो सकती है.

17. यदि आप खाते समय अपनी नाक बंद कर दे तो सेव टमाटर और प्याज सबका स्वाद एक जैसा लगेगा.

18. गूगल में 2006 में यूट्यूब को 1.64 billion dollar मैं खरीदा था.

19. जापान के पास 2011 में आए भूकंप ने पृथ्वी की Rotation speed को बढ़ा दिया और दिन छोटे कर दिए.

20. प्यार इंसान के दिमाग पर कोकीन के नशे की तरह काम करता है.

ओर ऐसे ही Interesting Facts in Hindi – Amazing Facts in hindi, Mystery, Technology से जुड़ी रोचक जानकारी के लिए बने रहे हमारे ब्लॉक के साथ.

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको 20 रोचक तथ्य अवश्य पसंद आए होंगे तो कमेंट बॉक्स में अवश्य बताइए और अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

बने रहे हमारे ब्लॉक के साथ मिलते हैं अगले नए आर्टिकल्स के साथ थैंक यू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Technology Magan

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading