दोस्तों दुनिया भर के बारे में Interesting Facts in Hindi – 20 रोचक तथ्य हिंदी में आज आप जानोगे, इस आर्टिकल्स में तो चलिए जानते हैं.
20 Interesting Facts in Hindi – 20 रोचक तथ्य हिंदी में
Best 20 रोचक तथ्य Hindi me Amazing Facts.
1. भारत में चार जगह पर नोट छपते हैं। देवास, मैसूर, नासिक, सालबोनी.
2. दुनिया के सबसे पहले कैमरे से फोटो खींचने के लिए 8 घंटे तब कैमरे के सामने बैठना पड़ता था.
3. दुनिया की सबसे पुरानी बैंक 1472 ईस्वी में मोहरो की दुकान के तौर पर बनाई गई थी.
4. चंद्रमा पर पानी है इसकी सबसे पहले खोज भारत ने की थी.
5. पृथ्वी की 40 प्रतिशत भूमि सिर्फ 6 देशों के पास है.
6. दुनिया का सबसे लंबा पेड़ ऑस्ट्रेलियन यूकेलिप्टस है, सन 1872 मैं यह तकरीबन 435 फीट पहुंचा था.
7. भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां आप मंदिर से 7 किलोमीटर से ज्यादा दूर नहीं जा सकते. क्योंकि हर जगह मंदिर है.
8. दुनिया का लगभग 20 प्रतिशत पानी कनाडा (Canada) की झीलों में है.
9. सांपों को भूकंप के बारे में 120 किलोमीटर दूर से और 5 दिन पहले मालूम पड़ सकता है.
10. पंजाब को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है क्योंकि विदेशी हमलावरों को भारत में पहुंचने के लिए सबसे पहले पंजाब में से होकर गुजरना पड़ता था.
अजब गज़ब Interesting Facts in Hindi – रोचक तथ्य हिंदी में Amazing Facts in hindi देखते रहे Technology Magan के साथ.