Technology Magan

Coronavirus facts कोरोना वायरस तथ्य से जुड़ी सावधानियां

Coronavirus facts – कोरोना वायरस तथ्य

दोस्तों कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर मचा चुका है इससे जुड़ी सावधानियां आपको जरूर रखनी चाहिए।

Coronavirus facts – कोरोनावायरस रोचक तथ्य आइए जानते हैं।

1. क्या हमें मास्क पहनकर रखना चाहिए?

जी हां दोस्तों इस बारे में बहुत लोगों की अलग-अलग राय मिली है की एक तरफ कोरोना वायरस के डर से हमें मास्क अवश्य पहनना चाहिए। क्योंकि अपने बच्चे अभी लगभग स्कूल फिर से चालू होने वाली है इसमें बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को मास्क पहनकर स्कूल भेजिए। इसके बारे में डॉक्टरों का कहना है की मास्क दो तरह के आते हैं जिसमें सही मास्क सर्जिकल मास्क और N95 मास्क पहनने की सलाह देते हैं। N95 mask अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा दे रहे कर्मचारियों के लिए और जरूरी स्थिति में ओपीडी या फिर क्लीनिंग में पहन सकते हैं। कोरोना वायरस के कहर पूरी दुनिया में चल रहा है इसमें छोटे से लेकर के बड़े व्यक्ति मास्क अवश्य पहनिए।

Interesting Facts in Hindi – Amazing Facts रोचक तथ्य हिंदी में

2. क्या हमें बार-बार साबुन और सैनिटाइजर से हाथ धोना चाहिए?

दोस्तों यदि आपको खांसी या फिर बहुत छिक आ रही है तो आप जरूर मास्क पहने और आप नियमित रूप से अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं जहां पर साबुन की व्यवस्था ना हो वहां पर आपको एल्कोहल बेस्ट सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। और अपने चेहरे को बिल्कुल ना छुए। Infection se bacche

ज्यादातर मामले में कोरोना वायरस यह सिर्फ बुजुर्गों को प्रभावित कर रहा है। कुछ रिसर्च में पता चला है कि बुजुर्ग व्यक्तियों की इम्यूनिटी सिस्टम low होती है। इसी कारण बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित होते हैं।

कोरोना वायरस Coronavirus facts से बचने का सही तरीका ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाए और सोशल डिस्टेंस का उपयोग करें। मांस कैसे पहने, बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं या फिर सैनिटाइजर का उपयोग करें, अपने चेहरे को कभी मत छुए, किसी भी वस्तु को घर में लाने से पहले या फिर उपयोग करने से पहले गर्म पानी से धोए, हाथों में ग्लब्स पहने यही बहुत कुछ सावधानियां आपको कोरोना वायरस से बचा सकती है।

दोस्तों में उम्मीद है कि आप को आर्टिकल्स बहुत पसंद आया होगा तो हमारे ब्लॉक के साथ हमेशा बने रहिए अपने दोस्तों के साथ आपसे शेयर करें धन्यवाद