Technology Magan

प्रौद्योगिकी के बारे में 15 रोचक ज्ञान | Technology Amazing facts in Hindi

Technology Amazing facts in Hindi

दोस्तों प्रौद्योगिकी के बारे में 15 रोचक ज्ञान आज आपको इस आर्टिकल्स मैं बताऊंगा। हम आपको टेक्नोलॉजी के बारे मे 15 रोचक तथ्य, अमेजिंग फैक्ट और रहस्य के बारे में हमेशा इस ब्लॉग पर पोस्ट डालते रहता हूं। जुड़े रहिए हमारे ब्लॉक के साथ Technology Magan.

स्वागत है आपका Technology Magan blog me WELCOME – Technology 15 Amazing facts in Hindi

प्रौद्योगिकी के बारे में 15 रोचक ज्ञान । टेक्नोलॉजी अमेजिंग फैक्ट इन हिंदी

1. दुनिया में टेलीविजन को 50 Million लोगों तक पहुंचाने में करीब 13 साल लगे थे।

2. दुनिया में रेडियो को 50 मिलियन लोगों तक पहुंचाने में 38 साल का समय लगा था।

3. दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट http://info.cern.ch/ इस वेबसाइट को 6 अगस्त 1991 को लाइव किया गया था।

4. एक 15 साल के किशोर ने नासा को हैक कर दिया सन 1999 में यूएस Us Department of Defence डिवीजन को निशाना बनाकर डाटा बाधित कर दिया इसमें नासा को $41000 खर्च करने पड़े। तब जाकर समस्या ठीक हुई

5. दुनिया के सभी इंटरनेट यूजर्स को देखते हुए भारत दुनिया का 3% हिस्सा इंटरनेट डाटा यूजर्स में है, भारत डाटा यूज़ के मामले में सबसे ज्यादा पोर्न फिल्में देखने में डाटा यूज़ करता है।

6. भारत में 2021 तक 70 करोड़ इंटरनेट यूजर्स हो जाएंगे।

7. दुनिया की पहली 1 GB हार्ड ड्राइव IBM की कीमत उस समय $40000 थी यानी आज के समय में इसकी कीमत करीब 25,44,500 रुपए के बराबर इस हाईड्राइव का निर्माण सन 1980 में किया गया था।

8. क्या आपको पता है कि Amazon का असली नाम क्या था। Amazon जब से शुरू हुआ तब इसकी सबसे पहली वेबसाइट का नाम cadara.com था। इसके बाद इसके फाउंडर ने इसका नाम बदलकर amazon.com रख दिया।

9. अमेरिका में 8 करोड लोग ऐसे हैं की वह मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट यूज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ना कि कॉल करने के लिए।

10. क्या आपको पता है कि गूगल हर सेकेंड में लगभग 1,30,900 रुपए कमाता है।

11. गूगल की सर्च इंजन टेक्नोलॉजी इतनी हाई है कि हर सेकंड में गूगल सच में 65000 से ज्यादा सर्च होता है।

12. जापान रिसर्च टेक्नोलॉजी उपयोग के क्षेत्र में विश्व में नंबर वन पर है जापान के लोग आए दिन नई टेक्नोलॉजी के बारे में आविष्कार करते रहते हैं।

13. आज पूरी दुनिया में लोगों को यूट्यूब का चस्का लगा हुआ है इसके चलते दुनिया भर में पर 3 मिनट में यूट्यूब पर 500 से ज्यादा वीडियो अपलोड होते हैं।

14. स्मार्टफोन ने लोगों की जिंदगी को ऐसे बदल के रख दिया है कि लोग 1 दिन में औसत 110 बार अपने फोन को अनलॉक करते हैं। बल्कि एक ऐसी लत के शिकार हो गए हैं।

15. दुनिया भर में 1 दिन में 30000 से भी ज्यादा वेबसाइट हैक होती है इंटरनेट यूजर्स को हैकर्स की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारे पोस्ट में रोचक तथ्य अवश्य पसंद आए होंगे तो कमेंट बॉक्स में बताइए लाइक शेयर अवश्य करें

Thank you

1 thought on “प्रौद्योगिकी के बारे में 15 रोचक ज्ञान | Technology Amazing facts in Hindi”

  1. Pingback: 23 सबसे मज़ेदार रोचक तथ्य! वीर्य का निर्माण किस से होता है। » Facts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *