Technology Magan

10 Interesting Facts 10 रोचक तथ्य जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।

10 रोचक तथ्य जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।

10 Interesting Facts

क्या दोस्तों आपको पता है की दुनिया में ऐसे अमेजिंग फैक्ट और good facts की कोई कमी नहीं है। इसमें से कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट जो मैं आपके लिए लेकर आया हूं जिसे जानकर आपको खुशी होगी।

दोस्तों मैं आपका दोस्त टेक्नोलॉजी मगन ब्लॉगर और youtuber हमेशा लेकर आता हूं रोचक तथ्य और रहस्य से जुड़ी हर जानकारी तो बने रहिए हमारे ब्लॉक के साथ।

10 Interesting Facts – Amazing Facts 2020

Facts – 1. क्या आपको पता है कि हमारे शरीर के लिए पानी का कितना महत्व है, अगर एक गिलास पानी पीने से हमारा दिमाग 14% तेजी से काम करता है

Facts – 2. जब आप खुश होते हैं तो आप गाने की धुन का आनंद उठाते हैं। और अगर आप दुखी हो तो आप गाने के शब्दों को समझते हैं।

Facts – 3. क्या आपको पता है भारत में किसान इतनी खेती करते हैं। कि अगर पूरी दुनिया भूखी मर रही हो तो 6 महीने तक पूरी दुनिया को खाना मिल सकता है। इतना भारत के पास अनाज है।

Facts – 4. प्याज को काटकर बल्ब या ट्यूबलाइट के साथ बांधने से मच्छर व छिपकली बल्ब के पास नहीं आते है ना अजीब नुस्खा

Facts – 5. इजिप्ट के पिरामिड में काम करने वाले मजदूरों को तनख्वाह में 4 लीटर प्रतिदिन बियर दी जाती थी।

Facts – 6. क्या दोस्तों आपको पता है सपने याद क्यों नहीं रहते क्योंकि सपने को याद रखना इसलिए कठिन होता है कि दिमाग का वह हिस्सा जो लंबी चीजों को याद रखता है नींद के समय हमारा दिमाग बंद हो जाता है।

Facts – 7. क्या आपको पता है नार्वे देश में सूरज आधी रात में भी चमकता है।

Facts – 8. अब दोस्तों जो मैं बताऊंगा वह दुनिया का सबसे महंगा धातु यानी कि सोना है। जमीन के अंदर इतना सोना की पूरी दुनिया को चारों तरफ से डेढ़ फीट की चौड़ाई में कवर कर सकता है। इतना धरती में सोना है।

Facts – 9. क्या आपको पता है दही खाने से दिमाग तेज होता है। क्योंकि दही में अमीनो एसिड होता है जिससे तनाव दूर होता है और दिमाग की क्षमता बढ़ती है।

Facts – 10. चेतक घोड़े ने 25 फुट लंबी खाई से कूदकर महाराणा प्रताप की रक्षा की और आज भी हल्दीघाटी में चेतक की समाधि बनी हुई है।

10 Interesting Facts – Amazing Facts 2020 – 10 रोचक तथ्य जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।

दोस्तों में उम्मीद है कि आपको 10 रोचक तथ्य पसंद आए होंगे तो हमारे ब्लॉक के साथ और से बने रहे। अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल है टेक्नोलॉजी मगन सब्सक्राइब जरूर करिए।

4 thoughts on “10 Interesting Facts 10 रोचक तथ्य जिसके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।”

  1. Pingback: Raksha Bandhan Amazing Facts ! रक्षाबंधन त्योहार से जुड़े 22 अद्भुत रोचक तथ्य » Facts

  2. Pingback: Amazing Facts About England | इंग्लैंड के बारे में रोचक तथ्य » Facts

  3. Pingback: सेब से जुड़े रोचक तथ्य - Amazing Facts About Apple » Facts

  4. Pingback: Interesting Facts About Banana In Hindi - केले के बारे में रोचक तथ्य » Facts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *